बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को नगरपालिका के पुराना बरहज निवासी झब्बर पुत्र स्व शिवनाथ 35 वर्ष जो विकलांग था, किसी कार्य से घर से निकला कि लू लगने से उसकी हालत बिगड़ने लगी और गिर गया। आनन फानन में उसका भतीजा मनोज कुमार ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज ले गया, जहाँ डॉ ने प्राथमिक इलाज किया किंतु हालत गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, किंतु सीएचसी पर ही दम तोड़ दिया।झब्बू की शादी हो चुकी हैं, उसके दो छोटे छोटे बच्चो व पत्नी की रो रो कर बुरा हाल है।
वही नगर पालिका क्षेत्र गौरा निवासी सीताराम सोनकर पुत्र शिवचंद्र सोनकर की गुरुवार को लू लगने से तबीयत खराब होने लगा , तबियत खराब होता देख परिजन सीएचसी बरहज इलाज के लिए लाए जहाँ डॉ ने इलाज कर देवरिया रेफर कर दिया, किंतु वह रास्ते मे दम तोड़ दिया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
More Stories
महाकुंभ पर्व में अलाव जलाते समय रहें सतर्क – जगदम्बा प्रसाद सिंह
बच्चो के टीकाकरण को लेकर हुई बैठक
जिलाधिकारी ने 10 एसडीएम व तीन तहसीलदार का किया तबादला