देवरिया/बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा)। दशहरे मेले से घर लौटते समय देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बघौचघाट-पकहा मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
हादसे का विवरण:
मलवाबर गांव के समीप पुलिया के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। एक बाइक पर तीन और दूसरी बाइक पर चार युवक सवार थे। तेज रफ्तार में दोनों बाइकों की टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि शिवम (14 वर्ष) पुत्र मनोज निवासी रामनगर और शंभु कुमार (21 वर्ष) पुत्र दिलीप निवासी कोयलसवा खुर्द की मौके पर मौत हो गई।
घायलों की स्थिति:
घायलों में विकास कुमार (17 वर्ष), मुकेश साहनी (18 वर्ष), अमित यादव (18 वर्ष) और दो अन्य शामिल हैं। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस कार्रवाई:
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।