
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
बांसडीहरोड–छपरा रेलखंड पर बीते 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई। घटनाओं से परिजनों में कोहराम मच गया है।
रविवार की सोमवार को छाता रेलवे क्रॉसिंग के पास शमीम नट (निवासी छाता) ट्रेन से कटकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद उसे मर्चरी भेज दिया। वहीं मंगलवार की सुबह रघुनाथपुर (पीपरपांती) के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अन्य युवक ट्रेन से कट गया। मृतक की पहचान विशाल पुत्र शंभूनाथ वर्मा (निवासी गायघाट, थाना रेवती) के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अजय पाल ने बताया कि दोनों मामलों में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
पुलिस का मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 572 व्यक्तियों व 338 वाहनों की हुई चेकिंग
लंपी स्किन डिज़ीज़ से 6.83 लाख पशुओं पर संकट, पशुपालक परेशान
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में