सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। थाना सलेमपुर क्षेत्र के हरैया वार्ड नंबर-5 में बुधवार शाम लगभग 7 बजे दो युवकों पर ईंट और डंडों से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। काम से घर लौट रहे पीड़ित अर्जुन पुत्र शिवशंकर और उमेश पुत्र गुड्डु पर मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने अचानक हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए।
पीड़ितों ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि मोहल्ले में बैठे सनी, अमित और रोहित पुत्रगण उमाशंकर ने उनका रास्ता रोककर हमला किया। घटना में दोनों के सिर पर चोट लगी है।
ये भी पढ़ें – रामायण सिंह का निधन—शिक्षा जगत ने खोया एक प्रेरणादायक मार्गदर्शक
पीड़ितों का यह भी कहना है कि जब वे बाद में पूछताछ के लिए विपक्षी के घर पहुंचे, तो सनी की मां हीरा देवी समेत परिवार वालों ने गालीगलौज की और धमकाते हुए वहां से जाने को कहा।
अर्जुन और उमेश ने थाना सलेमपुर में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें – उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर EOU की स्पेशल STF गठित, माफियाओं के नेटवर्क पर कड़ा प्रहार शुरू
