Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराकर पलटी, दो युवक बाल–बाल बचे; ग्रामीणों...

तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराकर पलटी, दो युवक बाल–बाल बचे; ग्रामीणों की मदद से बचाई गई जान

भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भागलपुर–पिंडी मार्ग पर सोमवार रात लगभग 10:30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। चंदौली से बिहार के चकिया के लिए मिर्ची लादकर जा रही तेज रफ्तार पिकअप (UP 67 BT 6016) अनियंत्रित होकर तीन मोहानी के पास सड़क किनारे पेड़ से टकराकर गड्ढे में जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें भरी मिर्ची सड़क पर बिखर गई।

हादसे में चालक संतलाल और साथी अभिषेक केबिन की छत दबने से अंदर फंस गए। जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पिकअप का शीशा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। ग्रामीणों के साहसिक प्रयास के बाद भागलपुर पुलिस चौकी व मईल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

ये भी पढ़ें – देवरिया में तड़के “मार्निंग वॉकर चेकिंग” अभियान, पुलिस ने 19 स्थानों पर की सघन जांच; 393 लोगों व 215 वाहनों की हुई चेकिंग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन काफी तेज रफ्तार में था, जिसके कारण चालक नियंत्रण खो बैठा। यह हादसा शीतला माता मंदिर से करीब 500 मीटर आगे स्थित गहरे गड्ढे के पास हुआ।

फिलहाल दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। ग्रामीणों की तत्परता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी जनहानि टल गई।

ये भी पढ़ें – जब स्मृतियाँ मौन हो गईं, पर विरासत अमर रह गई – 2 दिसंबर के महान दिवंगत व्यक्तित्व

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments