Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनिर्माणाधीन मैरिज हॉल की शटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत, कई...

निर्माणाधीन मैरिज हॉल की शटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत, कई घायल

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में एक दर्दनाक हादसे में निर्माणाधीन मैरिज हॉल की शटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। कई घायल हो गए l
कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ में अपराह्न 3:30 बजे के आस–पास निर्माणाधीन मैरेज हाल की छत अचानक भरभरा गिर गई, जिसमे लगभग एक दर्जन लोग दब गए। हादसे में अब तक 2 मजदूरों के मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि तक 08 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। अभी कुछ और मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना में यश पुत्र जय प्रकाश (30 वर्ष), नीरज पुत्र ओम प्रकाश (23 वर्ष) मौक़े पर ही मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अनुनय झा तथा पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। जिलाधिकारी ने राहत व बचाव के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि राहत व बचाव हेतु पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। मौके पर 08 लोगों को निकाला गया है, जबकि 02 लोगों की इस दुखद हादसे में मृत्यु हो गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के संज्ञान में हादसा है और उनका स्पष्ट निर्देश है कि घायलों को सबसे अच्छा इलाज उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि मृतकों को जरूरी सरकारी अनुदान तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित को दे दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments