Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगणतंत्र दिवस परेड में जिले की दो महिला प्रधान होंगी विशेष अतिथि

गणतंत्र दिवस परेड में जिले की दो महिला प्रधान होंगी विशेष अतिथि

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जानकारी दी कि इस वर्ष 26 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में बहराइच जिले की दो महिला ग्राम प्रधानों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। डीएम ने बताया कि यह पहला अवसर है जब बहराइच की ग्राम प्रधानों को राष्ट्रीय परेड में शामिल होने का सम्मान मिला है। यह आमंत्रण आकांक्षी जिले में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की शत-प्रतिशत पूर्ति के परिणामस्वरूप संभव हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र के नेतृत्व में हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, उज्ज्वला योजना, मातृ वंदना योजना, विश्वकर्मा योजना, मुद्रा योजना, पोषण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। इस उपलब्धि के लिए विकास खंड बंगलाचक की ग्राम प्रधान उमा देवी और फखरपुर ब्लॉक की ग्राम प्रधान किरन शुक्ला को गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह सम्मान पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments