हत्या के वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हत्या के वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। थाना रुद्रपुर क्षेत्र के विट्ठलपुर गांव में दिनांक 13.06.2025 को हुई मारपीट में घायल हरिभजन निषाद उर्फ भोलू की इलाज के दौरान 21.06.2025 को मृत्यु हो गई थी। मामले में 05 अभियुक्त नामजद हुए थे। आज पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देश पर रुद्रपुर पुलिस ने हत्या के वांछित अभियुक्त सूरज निषाद (निवासी भगवानपुर) को दुग्धेश्वरनाथ मंदिर के पास व मुसाफिर निषाद (निवासी विट्ठलपुर) को सेमरौना पुल के पास से गिरफ्तार किया। इससे पूर्व 03 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है। दो अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।गिरफ्तार टीम में शामिल:- प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह व थाना रुद्रपुर की पुलिस टीम।