November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नि:शुल्क कटे होंठ व कटे तालु की सर्जरी के लिए गोरखपुर भेजे गए दो पीड़ित

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत स्माइल ट्रेन संस्था के सहयोग से दुदही विकास खंड के दो बच्चों को कटे होंठ व कटे तालु की नि:शुल्क सर्जरी के लिए, शुक्रवार को गोरखपुर स्थित सावित्री अस्पताल भेजा गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुदही के आरबीएसके की बी टीम के चिकित्सक डा. सुभाष यादव व डा. पूनम यादव ने बताया कि विकास खंड के ग्राम पंचायत धर्मपुर पर्वत निवासी वैष्णवी पुत्री रत्नेश सिंह व पडरौना, मंडुरही निवासी शोएब पुत्र अमजद अंसारी जन्मजात उक्त रोग से पीड़ित हैं। चिकित्सकों ने बताया कि इलाज में तीन दिन का समय लगेगा नि:शुल्क सर्जरी के बाद पीड़ित ठीक हो जाएंगे और आगे का जीवन आत्मविश्वास के साथ बिताएंगे। इसके पूर्व गोसाई पट्टी निवासी रितिक पुत्र रामनिवास पटेल व दुबौली निवासी संजना वर्मा पुत्री बुद्धु वर्मा का सफल इलाज गत सितंबर माह में हो चुका है।डा. यादव ने अपील कीया कि इस बीमारी से पीड़ित पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आरबीएसके व स्माइल ट्रेन के संयुक्त अभियान मे उपचार के लिए जागरुकता हेतु जनसामान्य को जिम्मेदारी निभानी होगी।