
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) ।रुपईडीहा पुलिस ने चोरी की योजना बनाते दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि उ0नि0 बिहारी सिंह यादव हमराही पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर जमोग बाजार से अभियुक्त गण नफीस पुत्र नूरे मिस्त्री व मनीष पुत्र अर्जुन निवासीगण जमोग बाजार जो चोरी करने की योजना बना रहे थे को एक अदद सब्बल , एक अदद पेचकस व एक अदद टार्च के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय सदर रवाना किया गया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम