December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार कब्जे से लूट के दो तमंचा मय कारतूस बरामद

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)
थाना देवा पुलिस टीम द्वारा मैनुअल एन्टेलीजेन्स के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1054/2023 धारा 394/411 भादवि, मु0अ0सं0 1039/2023 धारा 392/411 भादवि व 1070/2023 धारा 399/400 भादवि से सम्बन्धित वांछित 02 शातिर लुटेरों, सुरेश रावत पुत्र स्व0 मोल्हे रावत , अमित उर्फ कज्जर उर्फ बउवा पुत्र मिश्रीलाल उर्फ मिश्री रावत निवासीगण खेवली थाना देवा जनपद बाराबंकी को, टाइम सिटी के सामने शारदा नहर पटरी ग्राम बबुरीगांव से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से लूट के 4,300/-रूपये व एक अदद मोबाइल फोन एवं 02 अदद तमंचा .315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना देवा पर मु0अ0सं0 68-69/2024 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगण का एक गैंग है जो संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक, भौतिक एवं दुनियावी लाभ हेतु लूट/चोरी आदि जैसी घटनाएं बाराबंकी व आस-पास के जनपदों में कारित करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा अपने साथी बदल बदलकर भी राह चलते व्यक्तियों से लूट पाट किया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा वांछित अभियोगों के अलावा करीब 04 महीने पूर्व थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खनवाहा में एक व्यक्ति से मोबाइल फोन व रूपये छीन लेने की घटना को स्वीकार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना देवा पर मु0अ0सं0 918/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत है।