Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनवजात सहित दो लावारिस शव मिले

नवजात सहित दो लावारिस शव मिले

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक नवजात शिशु के शव को स्थानीय पुलिस ने बरामद किया है। वही जीआरपी द्वारा ट्रेन दुर्घटना में मृत हुए एक व्यक्ति का शव बरामद करके उसकी शिनाख्त शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के चपरी बहादुरपुर में स्थित एक तालाब के किनारे एक नवजात शिशु का शव देख कर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। शव के पास लोगो की भीड़ जुटने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। समाचार लिखें जाने तक नवजात के परिजनों के बारे में पता नहीं चल सका था।
वहीं जीआरपी सर्किल में क्षेत्र के रुदौली स्टेशन पर ट्रेन हादसे में एक 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हॉउस भेजा। समाचार लिखें जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments