अधिकारी व नेता किसी भी टाइम
आम आदमी और पत्रकार सिर्फ 8:00 तक
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में मॉर्निंग वॉक पर आने वालों के लिए दो प्रकार के नियम है, नेता और अधिकारी किसी भी टाइम गाड़ी लेकर दनदनाते अंदर जा सकते हैं, लेकिन आम आदमी और पत्रकार को सिर्फ 8:00 बजे तक ही टहलने का समय दिया गया है, इस दोहरे नियम से लोग अचंभित हैं। जब एक देश एक कानून है तो दोहरा चरित्र कैसा। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में दो तरह के नियम क्यों गेट पर तैनात सेना के रिटायर्ड जवानों की वजह से विश्वविद्यालय अपने मनमाना नियम चला रहा है, विरोध करने पर ड्यूटी पर तैनात जवान आम आदमी और पत्रकार से भी दुर्व्यवहार करने पर गुरेज नहीं करते हैं। बरहाल विश्वविद्यालय में किस प्रकार की मनमानी चल रही है, यह किसी से छुपा भी नहीं है सच बोलने वालों या लिखने वालों को हमेशा डरा धमका कर दबाने का प्रयास किया जाता रहा है।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज