भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा )
वार्षिक सेलिब्रेशन 31 मार्च 024 को श्री बबन सिंह शिक्षण संस्थान के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया गया इस आयोजन के मुख्य अतिथि रहे।शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति से दो बार सम्मान प्राप्त श्री बब्बन सिंह ग्रुप एजुकेशन शिक्षण संस्थान के कुल मुख्य डाक्टर तेज प्रताप सिंह प्राप्त समाचार के मुताबिक 31 मार्च 24 को एनुअल डे वार्षिक सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया।वहीं इस आयोजन के मुख्य अतिथि रहे शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति द्वारा दो बार सम्मान प्राप्त कर चुके एवं कुल मुख्य बब्बन सिंह ग्रुप एजुकेशन शिक्षण संस्थान के डाक्टर तेज प्रताप सिंह।वहीं विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति स्कूल के छात्र छात्रा एवं नन्हें बच्चों द्वारा दी गई जो विद्यालय के एडिटोरिम हाल में आयोजित किया गया था जिनमें आरएस इंटरनेशनल विद्यालय प्ले–वे की परी शाह को प्रथम सूर्या यादव को दूसरा नित्या यादव को तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ। जबकि नर्सरी के बच्चों में अमोंग शर्मा प्रथम श्रद्धा कौशिक द्वितीय अदिति यादव ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं एलके–जी एवं यूके–जी में साधना सिंह ने प्रथम गिल्लू बर्नवाल द्वितीय जाहिद अली ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अलावे कक्षा 6 से आयुषी कुमारी 7 से शिल्पी कुमारी 8 से सोनी कुमारी 9 से खुशी कुमारी 11बायो से अदिति सिंह 11 कॉमर्स से ज्योति गुप्ता जबकि 11 आर्ट से निधि यादव इन सभी बच्चों को कुल मुख्य मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया है।विद्यालय के नन्हे बच्चे अपने सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहे गए जबकि इस कार्यक्रम में आगत अतिथियों सम्मानित पत्रकार एवं अभिभावक जन को भी सम्मानित किया गया चेयर पर्सन रीता सिंह आरएस इंटरनेशनल स्कूल,प्रबंधक श्री बब्बन सिंह इंटरमीडिएट कालेज रतसिया कोठी,डाक्टर भानु प्रताप सिंह प्रबंधक, शिवानी सिंह प्रधानाचार्य चंद्रप्रताप सिंह विद्यालय के डायरेक्टर/मैनेजर /पत्रकार/ उत्तर प्रदेश ब्यूरो द्वारा अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया है। वहीं अपने संबोधन में कुल मुख्य द्वारा अपने इस उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित विद्यालय द्वारा क्षेत्र के युवाओं के भले के लिए स्थापित अपने आदर्श मूल्य के साथ निरंतर अनुशासित एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर कटिबद्धता के साथ निरंतर संचालित किए जाने की चर्चा करते हुए इस विद्यालय के एक छात्र के द्वारा आईएएस की नौकरी प्राप्त करने व इस विद्यालय को गौरवान्वित करने सहित इस विद्यालय परिवार के तमाम छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न संस्थाओं में डाक्टर एवं इलेक्शन कमीसन भारत सरकार सहित अन्य सरकारी उच्च पदों पर आसीन हो छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय को गौरवान्वित किए जाने को गौरवपूर्ण बताया है। साथ ही बच्चो से कहा आपको क्या बनना है यह अभिभावक नहीं तय कर सकते यह आपको ही तय करना होता है।और एक बार तय कर लिया फिर के बाद जब तक सफलता न मिल जाए तब तक अपने लक्ष्य के लिए निरंतर प्रयत्न करना ही करना चाहिए ऐसे प्रयत्नशील छात्र निश्चित ही सफलता प्राप्त कर उच्च मुकाम को हासिल कर लेते हैं।
जबकि विद्यालय के डायरेक्टर चंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हम इस दो राज्यों के सीमा पर स्थित उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के आखिरी छोर पर आज भी अपने क्षेत्र के राजा रंक अमीर गरीब सभी के बच्चों के लिए बिल्कुल नाम मात्र के शुल्क पर इस लिए शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं ताकि अमीर गरीब हर किसी का बच्चा हमारे विद्यालय से सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर अपने सपनों को पंख लगा सकें। और आगे भी हम विश्वास दिलाते हैं कि हम हमारा विद्यालय परिवार इस उत्तर प्रदेश बिहार बॉर्डर सीमा पर निरंतर गुणवत्तापूर्ण मूल्य परक शिक्षा कम से कम शुल्क पर उपलब्ध कराते रहेंगे।
जो कि न के बराबर शुल्क पर संचालित हो कर भी
आज किसी अच्छे-अच्छे विद्यालयों को भी पीछे छोड़ चुका है। यहां सम्मान पाने वाले वाले अन्य अतिथियों में क्षेत्र के सम्मानित संभ्रांत जन सहित पत्रकार संघ के अध्यक्ष कोमल पटेल विजय सिंह जबकि पत्रकार जनों में मुहम्मद आजाद अनिरुद्ध गुप्ता बृजेश मिश्र को विद्यालय के डायरेक्टर चंद्र प्रताप सिंह के द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया है।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया