Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरेलवे आरक्षण केंद्र से दो टिकट दलाल गिरफ्तार

रेलवे आरक्षण केंद्र से दो टिकट दलाल गिरफ्तार

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोतर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल की मऊ टीम द्वारा मऊ रेलवे स्टेशन के, रेलवे आरक्षण केंद्र की निगरानी के दौरान दो टिकट दलालो को गिरफ्तार किया गया।
उप निरीक्षक इंद्रजीत यादव साथ में उप निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला और कांस्टेबल राजनाथ यादव सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट / मऊ द्वारा टिकट दलाली के संदर्भ में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर, रेलवे आरक्षण केंद्र मऊ से दो टिकट दलालों जिनका नाम अफरोज जमाल पुत्र ज्याऊर रहमान निवासी हमीदपुरा थाना दक्षिण टोला जिला मऊ उम्र लगभग 30 वर्ष तथा मोहम्मद सालीम पुत्र फैजल हसन, निवासी दोमनपुरा आजाद नगर थाना दक्षिण टोला जिला मऊ उम्र 19 वर्ष को रेलवे आरक्षित टिकट का अवैध कारोबार करते हुए गिरफ्तार किया गया।
यात्रियों से टिकट के वास्तविक मूल्य से 300 से 500 अधिक लेकर उपलब्ध कराने के जुर्म में रेलवे एक्ट की धारा 143 के अंतर्गत समय 11:20 बजे रेलवे आरक्षित टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से 10200 रुपए के टिकट व मोबाइल बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मऊ पर लाकर उक्त दोनों के विरुद्ध मुअसं 156/23 अंतर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत कर जांच उपनिरीक्षक ओमप्रकाश द्वारा की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments