बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अरविन्द कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी व थानाध्यक्ष मृत्युन्जय राय के नेतृत्व में थाना तरकुलवा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 262/025 धारा 317(2) बीएनएस0 व 35 बीएनएसएस0 थाना तरकुलवा जनपद देवरिया मे दो नफर गिरफ्तार अभियुक्त गण विशाल मध्देशिया पुत्र राजकुमार मद्धेशिया निवासी कस्बा तरकुलवा व शहबाज हाशमी पुत्र मैनुद्दीन हाशमी निवासी कस्बा पथरदेवा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर मैनपुर छोटी गंडक नदी पुल के पास गिरफ्तार कर न्यायालय देवरिया भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद चोरी की एक अदद मोटर साईकिल विना नम्बर की हिरो स्पलेण्डर जिससे सम्बन्धित मु0अ0सं0 180/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत थाना बघौचघाट में मुकदमा दर्ज है।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक शुभम कुमार सिंह,मुख्य आरक्षी सत्यनारायण राय,का बृजेश पाण्डेय,का संजीत सिंह मौजूद रहे।