Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबस की चपेट में आकर दो किशोरों की मौत, महिला घायल

बस की चपेट में आकर दो किशोरों की मौत, महिला घायल

  • लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर हुआ हादसा

जौनपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह दुर्घटना बड़ौना पानी की टंकी के पास उस समय हुई, जब बाइक सवार तीन लोग सड़क पार कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुइथाकला गांव निवासी शुभम ऊर्फ भोंदू (16) पुत्र विनोद कुमार और सतीश गौतम ऊर्फ अंकुर (15) पुत्र लक्ष्मण गौतम बाइक से रूधौली बाजार गए थे। वापसी के समय बाजार से निमंत्रण का सामान लेकर अपने बेटे संग साइकिल पर घर लौट रही संगीता देवी (40) पत्नी अरविंद कुमार भी बाइक पर सवार हो गईं।
जैसे ही बाइक गांव की ओर मुड़ी, पीछे से आ रही तेज रफ्तार और अनियंत्रित बस ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क के किनारे घिसटती चली गई। मौके पर ही शुभम की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सतीश और संगीता गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।
इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय सतीश गौतम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि संगीता देवी का इलाज अभी अस्पताल में जारी है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और गुस्से में लखनऊ-बलिया राजमार्ग को कुछ समय के लिए बाधित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक शुभम के दादा पुन्नवासी गौतम की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments