
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) रुपईडीहा भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस तस्करी में कैरियर ही पकड़े जा रहे हैं जबकि बड़े तस्करों तक सुरक्षा एजेंसियों के हाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं। रुपईडीहा पुलिस द्वारा स्मैक तस्करी को रोकने के उद्देश्य से कड़ी चौकसी बरती जा रही है। भारत नेपाल सीमा पर गस्त को बढ़ा दिया गया है। अभी एक दिन पहले एक तस्कर के कब्जे से 160 स्मैक सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसी क्रम में रुपईडीहा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 2 तस्करों से 40-40 ग्राम स्मैक बरामद किया है। पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय क़ीमत लगभग 80 लाख रुपये बतायी जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक ने बताया कि उ0नि0 अश्वनी पाण्डेय मय पुलिस बल व एसओजी के संयुक्त टीम के देखभाल क्षेत्र, तलाश संदिध व्यक्ति वस्तु व रोकथाम तस्करी व रात्रि गस्त के दौरान चकिया रोड नेपाल जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान तस्कर इसराइल अहमद अंसारी पुत्र ननकऊ अंसारी निवासी कस्बा नवाबगंज थाना नवाबगंज जनपद बहराइच के कब्जे से 40 ग्राम स्मैक व तस्कर रेहान पुत्र रहमत अली निवासी कल्पीबारा कालोनी आसीयाना थाना दरगाह जनपद बहराइच के कब्जे से 40 ग्राम स्मैक व एक अदद मोटर साइकिल यू पी 40 एयू 7762 टीवीएस रायडर के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों तस्करों के विरुद्ध थाने पर एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तस्करों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम में रुपईडीहा पुलिस के कांस्टेबल रामवीर चौहान, अशोक तिवारी तथा एसओजी टीम के प्रभारी उप निरीक्षक अनुज त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल साहब सिंह, राजेंद्र यादव, अजीत सिंह, नरोत्तम पुरी, आदर्श भट्ट, नवीन तिवारी व मनीष यादव शामिल रहे।
More Stories
दो स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, जांच में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु
शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान बवाल, पुलिस-ग्रामीणों में फायरिंग और रोड़ेबाजी, एक युवक की मौत, कई घायल
नई तकनीकी क्रांति की दस्तक: AI Browser का आगमन