

बड़हलगंज(राष्ट्र की परम्परा)l बड़हलगंज दोहरीघाट पुल से कूदे एक 60 वर्षीय वृद्ध को मुक्तिपथ स्थित नाविकों ने बचा लिया। बहादुर नाविकों को चेयरमैन प्रतिनिधि व भाजपा नेता महेश उमर ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
गुरुवार की शाम सवा पांच बजे बड़हलगंज दोहरीघाट पुल से गगहा थाना क्षेत्र के हटवा निवासी 60 वर्षीय जयप्रकाश सिंह पुल से कूद गए, मुक्तिपथ पर मौजूद 17 वर्षीय निर्भय साहनी ने व्यक्ति को अचानक डूबते देख अपने साथी 20 वर्षीय किशन निषाद के साथ स्टीमर लेकर तेजी से बहती सरयू की धारा में चल दिया और काफी मशक्कत के बाद डूबते वृद्ध को बचा लिया। नदी के बाहर आने के बाद जयप्रकाश सिंह ने बताया कि वह घर के पारिवारिक कलह से परेशान थें, इसी वजह से उन्होंने पुल से कूदने का निर्णय लिया। डूबते व्यक्ति को बचाने वाले बहादुर नाविकों को बड़हलगंज चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने पुलिस को सूचना दे दी है, पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।