Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedगुलरिया पुलिस क्राइम ब्रांच की मदद से दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

गुलरिया पुलिस क्राइम ब्रांच की मदद से दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गुलरिया थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर, लूट का 50000 नकद एक मोबाइल एक मोटरसाइकिल को क्राइम ब्रांच के सहयोग से गुलरिया पुलिस ने बरामद किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि 17 अक्टूबर को भाभी के साथ इलाहाबाद बैंक भटहट ब्रांच से 100000 रुपए निकालने गई थी, दो व्यक्तियों पीछे से आकर भाभी का बैग जिसमें एक लाख रुपये व एक मोबाइल रखा हुआ था छीनकर भाग गए। जिसकी सूचना तत्काल थाने पर दिया गया था, जिसका मुकदमा 1006 2024 धारा 304 (2) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत दर्ज किया गया था। एसओजी टीम प्रभारी व उप निरीक्षक शंभू दयाल मिश्रा दर्ज मुकदमे के आधार पर सर्वेश चौहान पुत्र राजकुमार निवासी देवीपुर टोला बड़ा दुर्गापुर थाना चिलुआताल और धीरज उर्फ मूसे यादव पुत्र रंजय उर्फ निरंजन यादव निवासी देवीपुर ओला बड़ा दुर्गापुर थाना चिलुआताल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50000 नकद एक मोबाइल एक मोटरसाइकिल बरामद किया।
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार, सी ओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments