
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। नगर के मोहल्ला काजीपुरा की रहने वाली दो सगी बहने जन्म से दोनो आँखों से देख नहीं पाती हैं l न देख पाने वाली दो सगी बहनों ने जिला बहराइच का नाम रोशन कर दिखाया है l जिसको आंख वाले नहीं कर पाए वो काम इन दोनों बहनों ने कर दिखा मदरसा सुल्तानुल उलूम मीर पुर कस्बा व मदरसा आमिना लिल्बनात मोहल्ला सालारगंज के संस्थापक एवं प्रबंधक मौलाना सिराज मदनी ने दोनों बहनों को सम्मानित किया l सबीहा सलीम पुत्री मोहम्मद सलीम खान ने प्राथमिक शिक्षा से लेकर बी- एड व एम-एड की शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से किया और वर्तमान समय में पी एच डी एवं नेट क्वालीफाई की तैयारी कर रही हैं l दिल्ली में सेंट्रल गवर्नमेंट जाब सर्वोदय कन्या विद्यालय में बच्चों को शिक्षा दे रही हैं इसी तरह साहिबा सलीम भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में प्राथमिक शिक्षा से लेकर बी-एड एम-एड उर्दू भाषा से कर रही हैं l इन दोनों सगी नाबीना बहनों को मौलाना सिराज मदनी ने सम्मानित किया l इस अवसर पर मदरसा आमिना लिल्बनात की क्षात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और दिलकश सुल्तान पूरी ने अपने कलाम से लोगों की दाद व तहसीन हासिल की।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान