Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअवैध दवा के साथ दो शख्स गिरफ्तार

अवैध दवा के साथ दो शख्स गिरफ्तार

नशीले इंजेक्शन के साथ बाल अपचारी समेत दो कैरियर चढ़े पुलिस के हत्थे

ड्रग तस्करों द्वारा भारत से नेपाल राष्ट्र में भेजना था प्रतिबंधित दवा की सप्लाई

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भारत – नेपाल बार्डर से सटे ठूठीबारी कोतवाली पुलिस और एसएसबी जवानों की संयुक्त टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो शख्स को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक युवक आकाश पुत्र मधई चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गए दोनो व्यक्ति बरगदवां थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। प्राप्त समाचार के अनुसार अवैध दवा कारोबार में संलिप्त और सक्रिय दो सदस्यों की गिरफ्तारी होने के बाद कई अन्य तस्कर सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर हैं।
बार्डर एरिया में अवैध तस्करी के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम के क्रम में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस और 22 वीं बटालियन एसएसबी सहायक कमांडेंट दिनेश चंद्र बिस्वास मय संयुक्त रूप से क्षेत्र राजाबारी गांव के समीप चेकिंग पर थे। इसी दौरान मुखबिर के सूचना पर संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध पल्सर बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों को रोक कर तलाशी ली तो भारी मात्रा में सेराजेक डाइजेपाम 530 एम्पुल, ब्यूरोनार्फिन आईपी 443 एम्पुल, प्रोमेन्थोजाइन 436 एम्पुल यानी कुल 1409 एम्पुल प्रतिबंधित नशीली दवा और 728 पीस रैपर व एक मोटरसाइकल भी बरामद की है। संयुक्त टीम ने ड्रग्स कारोबार में संलिप्त दो कैरियर क्रमश: अवध बिहारी पुत्र रामचंद्र, बाल अपचारी गौरी यादव पुत्र महातम यादव निवासी लक्ष्मीपुर थाना बरगदवां को मौके गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक युवक आकाश पुत्र मधई चकमा देकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि उपरोक्त प्रतिबंधित दवा ड्रग कारोबारियों द्वारा कैरियर के माध्यम से भारत से नेपाल राष्ट्र भेजे जाने की योजना थी। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली संयुक्त टीम में एसआई दिव्य कुमार मौर्य, बलवंत यादव, मृत्युंजय तिवारी, अजय सिंह व एसएसबी के व्यास कुमार यादव, माधव रेड्डी, नजर अहमद, मोनू प्रसाद तांती मौजूद रहे।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतिबंधित नशीली दवा के कारोबार में संलिप्त एक नफर अभियुक्त बालअपचारी सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, एक अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। तीनो व्यक्तियो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट और कॉपी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को गठित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments