
विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेने की शिकायत पर किया गिरफ्तार
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)जिले के कई सरकारी कार्यालयों में रिश्वत लेने को शिकायत होती रहती है जिले कई सरकारी कार्यालयों में लिपिक और कर्मचारी पकड़े भी गए लेकिन कर्मचारियों में सुधार नहीं हो रहा है ।रिश्वत लेने के मामले आए दिन उजागर होते रहते है । ताजा मामला निबंध कार्यालय सलेमपुर से प्रकाश में आया है । यहां एक लिपिक और एक प्राईवेट मुंशी को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया जिसमे कमलेश प्रसाद पुत्र त्रिवेणी प्रसाद निवासी इमिलिया थाना रुद्रपुर जिला देवरिया व रामानंद पुत्र मटरू प्रसाद प्राइवेट मुंशी निवासी ग्राम प्रान छपरा थाना सलेमपुर जिला देवरिया को गोरखपुर विजिलेंस टीम ने अवध किशोर निवासी थाना लार जिला देवरिया द्वारा घुस लेने की शिकायत पर गिरफ्तार किया और आगे की कार्यवाही कर रही है ।
