Friday, October 17, 2025
Homeआजमगढ़आटो पलटने से दो लोग घायल चालक की दर्दनाक मौत

आटो पलटने से दो लोग घायल चालक की दर्दनाक मौत

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
शुक्रवार की सुबह दीदारगंज अम्बारी मार्ग पर थोक फल बिक्रेता कोमल सोनकर की दुकान के सामनें सब्जी से लदा आटो पलटनें से आटो चालक की 55वर्षीय अरसद पुत्र शेख मोहम्मद ग्राम नौहरा गोलवा थाना दीदारगंज की दर्दनाक मौत हो गई। प्रतिदिन की तरह आटो चालक अम्बारी बाजार से सब्जी व्यवसायियों की खरीदी गई सब्जी को लेकर तेज रफ्तार से नोनारी बाजार के लिए जा रहा था । कि अचानक सामनें से आ रही मोटर साइकिल सवार को बचानें में आटो पलट गई। जिससे आटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जब कि मोटर साइकिल चालक तथा उस पर बैठी हुई महिला गम्भीर रुप से घायल हो गई ।
जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु निकट के फुलेश स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि घटना का मुख्य कारण बाजार के थोक फल व्यवसायी के यहां प्रतिदिन फल से लदी हुई गाड़ियां आती हैं ,जो दीदारगंज अम्बारी मार्ग पर खड़ी होकर फल उतारती हैं और फुटकर फल बिक्रेता यहीं से फल खरीदते हैं और मार्ग पर प्रतिदिन सुबह जाम की स्थिती बनी रहती है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। मृतक के दो पुत्र अबूजर 27वर्ष अबूजैद 25वर्ष तथा 6पुत्रियों में पांच की शादी हो चुकी है। पूरे परिवार की जीविका मृतक अरसद ऑटो चलाकर ही चलाता था। पूरे परिवार में मातम का माहौल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments