
सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।
स्थानीय थाना क्षेत्र के दो ग्राम सभाओं में अलग–अलग घटनाओं में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अचलपुर चौधरी की है, जहाँ पन्नी लाल (45 वर्ष) पुत्र जल्लाहे ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर की खिड़की में मफलर का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने दूरभाष से पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी घटना निवासी देवेंद्र तिवारी की पत्नी गुड़िया (43 वर्ष) ने बीते रविवार को पारिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उन्हें इलाज के लिए गोंडा ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनाओं के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है, जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
