Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल

पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l बरहज थाना क्षेत्र के रहने वाले चंद्रभान यादव अपने घर को वापस जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने रास्ते में घेर कर उनकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में स्वजनों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रभान यादव को महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने गम्भीर हालत को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
थाना क्षेत्र ग्राम सिसई गुलाब राय के रहने वाले चंद्रभान यादव पुत्र राम अवध यादव बरहज थाने में पीआरडी के जवान हैं, वह अपनी ड्यूटी करके गुरुवार की दोपहर अपने घर वापस जा रहे थे अभी राम जानकी मार्ग पर के समीप कान्हा गौशाला से कुछ दूरी पर पहुंचे थे की पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों द्वारा घेर कर उनकी जमकर पिटाई कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था में स्वजन एवं राहगीरों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। इस मामले में बरहज
प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments