Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला पंचायत बोर्ड की बैठक में दो विधायक भिड़े, जमकर हुआ शोर-शराबा

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में दो विधायक भिड़े, जमकर हुआ शोर-शराबा

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पंचायत की बैठक में हंगामा हो गया। बजट आवंटन को लेकर सत्ता दल के दो विधायक आपस में भिड़ गये। एक विधायक ने कहा कि आप कौन। मंत्री प्रतिनिधि ने कहा मुझे पूरा जिला जानता है।
प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार को जिला पंचायत के बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में कई सदस्यों ने इस बात पर विरोध किया कि स्पष्ट शासनादेश के बावजूद बैठक में पदेन सदस्य के प्रतिनिधि बैठे हैं। जब परिचय की बारी आयी तो मामला बढ़ गया। फरेन्दा विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने मंत्री प्रतिनिधि के रूप में बैठे जगदीश मिश्रा से पूछा आप कौन। तब मिश्रा ने कहा मुझे पूरा जिला जानता है। इस पर हंगामा हो गया। सत्तादल के एक विधायक ने हस्तक्षेप करते हुये कहा कि आप ये सब न बतायें स्पष्ट रूप से अपना परिचय बतायें। इसके बाद इनकी उपस्थिति को लेकर जब प्रश्न खड़ा हुआ तो सत्तादल के एक वरिष्ठ विधायक ने बीच बचाव करते हुये कहा कि इस बैठक में उपस्थित रहने दीजिये, आगे से नहीं आयेंगे। इसके बाद बजट आवंटन को लेकर बात शुरू हो गया। एक विधायक ने सुझाव दिया कि यदि ६० करोड़ का बजट आता है तो अधिकांश वार्ड में सिर्फ १० से १५ लाख दिया जाता है। जबकि चहेतों के वार्ड में मनमाने तौर पर बजट दिया जाता है। यह मनमानी क्यों। इसके बाद दूसरे विधायक आग बबलू हो गये और देखते ही देखते दोनों विधायकों के बीच गर्मा-गर्मी एवं कहा-सुनी शुरू हो गयी। तीसरे विधायक के साथ अन्य लोगों ने मंच पर जाकर बीच बचाव किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments