3 अवैध असलहा एवं 48 जिंदा कारतूस के साथ 4 किलो गांजा बरामद
मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
करहा मऊ मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन नाजायज असलहा और तीन दर्जन जिंदा कारतूस व लगभग 4 किलो गांजा बरामद किया है। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने क्षेत्र की कई घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया।
शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में, जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर मुहम्मदाबाद गोहना सर्किल के सीओ डॉक्टर अजय विक्रम सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस शुक्रवार की देर शाम करहा क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी कि इसी दौरान मुखबिर ने दो बदमाशों के आने की सूचना दिया। कोतवाल संजय त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निकट सैदपुर अंडर ब्रिज के पास घात लगाया तो शाम लगभग 7.15 बजे भुजही की तरफ से दो बाइक से कुछ लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने रोड पर रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने उसके ऊपर फायर कर दिया। लेकिन पुलिस ने अपना बचाव करते हुए दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम मनोज चौहान पुत्र शेषनाथ चौहान और दूसरे ने अजय चौहान पुत्र शेषनाथ चौहान बताया। दोनों बदमाश सगे भाई हैं और कोतवाली क्षेत्र के खतिबहा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस की तलाशी में बदमाशों के पास से एक अदद 315 बोर का दो अवैध तमंचा और 315 बोर का 32 जिंदा कारतूस, एक 9 एमएम की पिस्टल के साथ 16 कारतूस बरामद किया । इसके साथ ही दोनों बदमाशों के पास से दो झोले में रखे लगभग चार किलोग्राम गांजा भी बरामद हुआ । अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मनोज चौहान ने दो दिन पूर्व बिजली कर्मी कोमल राम के ऊपर डराने की नीयत से हवाई फायर किया था। जिस में पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दोनों बदमाशों ने क्षेत्र में विभिन्न घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल संजय त्रिपाठी के अलावा उप निरीक्षक आदर्श श्रीवास्तव, कांस्टेबल संदीप यादव, दुर्गा यादव, अखिलेश सिंह, विकास यादव, कल्पनाथ यादव आदि शामिल रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती