
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l रेलवे प्रशासन द्वारा सोमवार को यात्री जनता की सुविधा हेतु 19167/19168 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का 02 मिनट का प्रायोगिक ठहराव उत्तर मध्य रेलवे के बबीना स्टेशन पर निम्नवत् प्रदान किया जायेगा।
अहमदाबाद से 13 मई, 2023 से चलने वाली 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस बबीना स्टेशन पर 17.01 बजे पहुँच कर 17.03 बजे छूटेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में वाराणसी सिटी से 14 मई, 2023 से चलने वाली 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस बबीना स्टेशन पर 05.17 बजे पहुँच कर 05.19 बजे छूटेगी।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम