Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत वाहन सहीत दो...

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत वाहन सहीत दो शराब तस्कर हुए गिरफ्तार

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा चलाए जा रहे शराब के विरूद्ध अभियान के तहत एक अवैध दारू तस्कर को वाहन सहीत गिरफ्तार करने में स्थानीय बनकटा पुलिस को सफलता मिली है। प्राप्त समाचार के मुताबिक भाटपार रानी पुलिस क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में भाटपार रानी सर्किल क्षेत्र के बनकटा थाना क्षेत्र में सोमवार को 2:50 के करीब गजहड़वा चौराहे पर करीब 200 मीटर के दूर से आती दिख रही बुलेरो को मुखबिर खास की सूचना पर रोका तथा तलाशी लिया गया जिसका गाड़ी संख्या बीआर 28 बी 8883 था उपरोक्त गाड़ी के अन्दर रक्खा गया कुल 23 पेटी बंटी बबली कुल 207 लीटर अवैध देशी दारू एवं दो पेटी ड्रीम गर्ल क्लासिक ग्रैंड विष्की कुल 17 लीटर अवैध शराब की बरामदगी हुई। साथ में धर्मेंद्र कुशवाहा पुत्र हरिश्चंद्र कुशवाहा सा० टंडवा थाना बनकटा जनपद देवरिया की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तारी माल बरामदगी के आधार पर मु०अ०सं० 196/2024 धारा 60/63एक्स.एक्ट नाम 1.धर्मेंद्र कुशवाहा पुत्र हरिश्चंद्र कुशवाहा सा० टंडवा थाना बनकटा जनपद देवरिया छोटेलाल कुशवाहा पुत्र नारद कुशवाहा ग्राम नेरुई थाना मीरगंज बिहार के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर सक्षम न्यायालय को भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments