मऊ (राष्ट्र की परम्परा)जनपद में समय पूर्व शराब बिक्री पर कार्रवाई को लेकर आबकारी विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आबकारी विभाग द्वारा लगातार शराब दुकानों की औचक जांच की जा रही है।
इसी क्रम में मोहम्मदाबाद क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक बजरंगी चौरसिया के नेतृत्व में टीम ने प्रातः निर्धारित समय से पहले शराब बिक्री की सूचना पर गोपनीय जांच अभियान चलाया। सुबह 6 बजे से प्रारंभ की गई इस कार्रवाई के दौरान बस्ती, काझा और कमथरी चट्टी स्थित शराब दुकानों पर टेस्ट परचेज किया गया।
जांच में कमथरी चट्टी स्थित देसी शराब की दुकान के समीप अधिकृत विक्रेता राधेश्याम मिश्रा एवं कैंटीन संचालक शिवचंद चौहान द्वारा तय समय से पहले और अधिक मूल्य पर शराब बिक्री किए जाने की पुष्टि हुई। दोनों आरोपियों को अवैध परिसर से शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
आबकारी विभाग ने दोनों के खिलाफ थाना चिरैयाकोट में मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज दिया। जिला आबकारी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान प्रधान आबकारी सिपाही संजय यादव सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
