July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रास्ते के विवाद में महिला सहित दो घायल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) थाना पयागपुर क्षेत्र के ग्राम चेतरा दाखिला इमिलिया गंज में रास्ते के विवाद मे महिला सहित एक युवक को लाठियों से पीट कर घायल कर दिया गया। जिसमें चोटहिल की तरफ से गांव के 4 लोगों के विरुद्ध तहरीर दी गई है। ग्राम चेतरा निवासी अनिसुर रहमान ने बताया कि गांव के जलालुद्दीन, कादिर, अफजल, करीम आदि 4 लोग रास्ते में गड्ढा खोद दिया था। जिससे आने जाने में परेशानी हो रही थी। जिसका जब विरोध श्रीमती कुसुम उम्र 40 वर्ष व इमरान उम्र 20 वर्ष ने किया तो लाठियों से पीटकर घायल कर दिया गया। जिसकी नामजद प्रार्थना पत्र स्थानीय थाना पयागपुर पुलिस को दिया गया है। इस संदर्भ में जब थाना अध्यक्ष पयागपुर श्यामदेव चौधरी से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला जमीन से संबंधित है, कार्रवाई की जा रही है।