July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गैस सिलेंडर फटने से दो झोपड़िया हुई जलकर राख

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार की रात पटहेरवा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत पगरा पड़री के टोला बसंतपुर में सिलेंडर से गैस रिसने के कारण आग लग गई। थोड़ी देर बाद सिलेंडर भी फट गया। लेकिन घटना के समय हो रही बारिश के कारण आग दूसरे घरों में फैल नहीं पाई और एक ही व्यक्ति की दो रिहायशी झोपड़ियां जल गयी।
उक्त गांव निवासी 17 वर्षीय विशाल पुत्र डोमा भुजा का ठेला लगाता है और अपनी विधवा मां कमलावती देवी के साथ रहता है। एक झोपड़ी में उसकी मां व दूसरी झोपडी में वह स्वयं सोता है। शनिवार की देर शाम वह बाजार से लौटा तो उसकी मां खाना बनाने की तैयारी करने लगी। विशाल टहलने निकल गया,उसकी मां ने ज्योंहि गैस चूल्हा जलाया कि गैस के रिसाव के वजह से पाइप में आग लग गई। आग चारों ओर फैल गई। विशाल ने दौड़कर अपनी मां को घर से बाहर निकाला, कुछ देर जलने के बाद सिलेंडर फट गया। आग की तेज लपटों ने दोनों रिहायशी झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया, हांलांकि उस समय बरसात होने के कारण व ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन इसके पूर्व गृहस्थी का सारा सामान, अनाज, नगदी व आभूषण जलकर राख हो गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक गोंड ने अग्निपीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता राशि प्रदान की। हल्का लेखपाल प्रियंका तिवारी ने बताया कि क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है।