December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीसीएम सहित अवैध शराब की दो सौ उन्यासी कार्टून शराब बरामद:तस्कर गिरफ्तार

भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

भाटपार रानी तहसील के उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर मैरवा सिवान (बिहार) पुलिस द्वारा रविवार 12 मई की सुबह मैरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरनीछापर चेकपोस्ट से पुलिस जांच के दौरान वहां पर तैनात जवानों ने शराब से लदी एक अदद डीसीएम गाड़ी के साथ ही चालक सहित कुल तीन अवैध दारू तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शराब तस्करों के द्वारा अपने गाड़ी में में कोंहडा/कद्दू
के अंदर छुपा कर शराब को ले जाया जा रहा था। पुलिस के द्वारा जब डीसीएम गाड़ी की ठीक ढंग से तलाशी जब ली गई तब ही गाड़ी के अन्दर छुपा कर ले जाए जा रहे कुल 297 कार्टून शराब को गाड़ी सहित बरामद किया जा सका है। वहीं गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान दिल्ली के महेंद्र पार्क थाना क्षेत्र के आजादपुर निवासी प्रदीप सिंह पुत्र मान सिंह, नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के अलौधिया निवासी विनय सिंह पुत्र विजय सिंह, तथा उत्तर प्रदेश के महराजगंज थाना क्षेत्र के मोहाना पुर ढाला निवासी जयंत कुमार पुत्र जिन कांत के रुप में हुई है।

वहीं इस मामले में मैरवा सदर 2 के तेज तर्रार एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह के द्वारा भारी मात्रा में बरामद हुए इस शराब के मामले में एक प्रेसवार्ता कर मीडिया के साथ जानकारी साझा कर जानकारी दी गई है। उनके द्वारा बताया गया कि जिस गाड़ी में कोंहड़ा के अंदर छुपाकर चंडीगढ़ निर्मित राजधानी व्हिस्की, अंग्रेजी शराब के 2673 लीटर शराब बिहार को भेंजी जा रही थी उसे बरामद कर लिया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा इस मामले में चालक एवं वाहन सहित गिरफ्तार कर तीनों तस्करों से पूछताछ कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।