बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम सभा राजा कला के मजरा हुरंगा में अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आने से 2 घर जलकर हुए राख। शुक्रवार को अज्ञात कारणों से अचानक लगी आग से हुरंगा गांव में अफरा-तफरी मच गई । इस आग की चपेट में कमला प्रसाद पुत्र अंगनी लच्छीराम पुत्र अंगनी दोनों भाइयों के घर जलकर राख हो गये। इस अग्निकांड में हुए नुकसान से दोनों भाई काफी दुखी है ।ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया ।आग घरों में तब लगी जब घर के लोग कुछ दूर बने बंगले में बैठे थे। बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे।आग किस कारण लगी है इसका अभी पता नहीं चल सका है। इस आग की चपेट में घर में घरेलू उपयोग की सभी सामान जलकर राख हो गया। प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया दो घर इस आग में जले हैं और लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जिसमें कुछ नगदी भी था। जिन लोगों के घर जले हैं वह लोग कुछ दूर बने बंगले में बैठे थे। मौके पर प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य गुरुदीन के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर क्षेत्रीय लेखपाल हरिवंश प्रसाद ने जांच कर रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया है।
More Stories
किसान कल्याण केंद्र पर गेहूं के बीज लेने लगी किसानों की लाइन
कृत्रिम अंग रजिस्ट्रेशन से दिव्यांग जनों को मिलेगी अनेक सुविधा- खंड विकास अधिकारी
धान क्रय केंद्र पर बिक्री करने कम पहुंच रहे किसान प्राइवेट दुकानदार रास्ते में गुमराह कर खरीद रहे धान