
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोनहुला निवासी अमरनाथ राजभर की दो लड़कियां बकरी चराने गई थी बकरी चरा कर आने के पश्चात इन्होंने बकरी को दरवाजे पर बांध दिया था और बकरी के सामने कुछ रोटियां डाल दी थी जिसको इनके बगलगीर तारकेश्वर के कुत्ते ने खाना शुरू कर दिया तो अमर नाथ की लड़की ने कुत्ते को मार दिया जिससे नाराज तारकेश्वर राजभर के पुत्रों देवा और सचिन और इनकी पत्नी ने अमर नाथ के बच्चियों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया और दौड़ा कर व घर में घुस कर मारा जिसमें अमर नाथ की दोनों पुत्रिया बुरी तरह घायल हो गई अमर नाथ की एक पुत्री को अत्यधिक गंभीर चोट आई है जिसको सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के पश्चात देवरिया देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया ।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली है जांचोपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी ।
More Stories
हल्की वारिश में ही गांव की सड़क हुई बदहाल बरसात पूर्व क्या जनप्रतिनिधि करेंगे खयाल
बस ने ई-रिक्शा में मारी ठोकर दो की मौत एक घायल
फरेंदा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित