Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहंसी खुशी से रहने के लिए राजी हुए दो परिवार

हंसी खुशी से रहने के लिए राजी हुए दो परिवार

महिला पुलिस के अथक प्रयास से पारिवारिक/वैचारिक मतभेद भुलाकर साथ रहने को राजी

बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)
महिला थाना/महिला परामर्श केन्द्र द्वारा पारिवारिक/वैचारिक मतभेदों से उत्पन्न विवादों सम्बन्धी प्राप्त प्रार्थना पत्रों में दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनकी काउंसलिंग की गयी, जिसके परिणामस्वरूप गुरुवार 09.05.2024 को 02 प्रकरण में दम्पति द्वारा वैचारिक मतभेदों को भुलाकर आपसी सहमति से एक साथ हंसी-खुशी रहने हेतु राजी हुए।
महिला थाना प्रभारी/काउंसलरों द्वारा दम्पति को पुरानी बातों को भुलाकर अग्रिम जीवन के नये तरीके से शुरूआत करने की शुभकामनाएं देते हुए समझाया गया कि, दोनों परस्पर सार्थक संवाद को बढ़ावा देते हुए एक दूसरे का भावनात्मक स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे। महिला थाना प्रभारी/काउंसलरों द्वारा समझौते के पुनरावलोकन हेतु दम्पति को 15 दिवस बाद पुनः बुलाया गया है, जिससे समझौता दम्पति के लिए उपयुक्त एवं प्रभावी रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments