Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहर ब्लॉकों में तैनात होंगे दो-दो दिव्यांग मित्र

हर ब्लॉकों में तैनात होंगे दो-दो दिव्यांग मित्र


देवरिया। राष्ट्र की परम्परा
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को गांधी सभागार में दिव्यांग बंधू की बैठक हुई। उन्होंने दिव्यांग चार्टर तैयार करने का निर्देश दिया जिसे जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों में लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसमें शासन से संचालित विभिन्न योजनाओं में दिव्यांगजनों के कल्याण से जुड़े प्रावधानों का स्पष्ट उल्लेख हो। दिव्यांग चार्टर के निर्माण के लिए एक समिति का भी गठन किया। जिन सरकारी भवनों में रैम्प की व्यवस्था अभी तक नहीं हो सकी है वहां चिन्हित कर निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक ब्लॉक में नेहरू युवा केंद्र के दो-दो स्वयंसेवक दिव्यांग मित्र के तौर पर कार्य करें और सरकारी कार्यालयों में आने वाले दिव्यांगजनों का सहयोग करें। बैठक में जनपद में मानसिक मंदित केंद्र के स्थापना तथा समेकित विद्यालय के स्थापना के संबंध में भी व्यापक चर्चा हुई। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि उक्त दोनों प्रस्ताव शासन में भेजे जा चुका है। उन्होंने दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त दिव्यांगजनों की आधार सीडिंग को 22 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया। वर्तमान में 5130 दिव्यांगजनों का आधार प्रमाणीकरण लंबित है। अभी तक तहसील दिवस पर लगने वाले विशेष कैंप में 257 दिव्यांगजनों के प्रमाणपत्र बनाये जा चुके हैं। इस दौरान रवींद्र कुमार, डीआईओएस विनोद कुमार राय , जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी कृष्ण कांत राय, सच्चिदानंद वर्मा, राजेश सिंह, संतोष शुक्ला, राकेश सिंह, रामाश्रय आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments