आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
रानी की सराय थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बुधवार देर रात दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना खाकीपट्टी अंडरपास के पास हाईवे पर, तो दूसरी कोटिला पेट्रोल पंप के पास हुई। वाराणसी जिले के रहने वाले नंदलाल यादव (45) का सिधारी क्षेत्र के रामपुर में भी मकान है। बुधवार रात को वह बाइक से रामपुर सिधारी स्थित मकान पर किसी काम से आ रहे थे,
जैसे ही वह खाकीपट्टी अंडरपास के हाईवे पर पहुँचे हैं उसी बीच किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक नंदलाल एक पुत्र व दो पुत्रियों के पिता थे। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहीं दूसरी घटना कोटिला पेट्रोल पंप के पास हुई। जिसमें ट्रक की चपेट में आ कर अशोक यादव 50 निवासी हलधरपुर की मौत हो गई। पुलिस ने अशोक के शव को भी कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना के बाद से दोनों के परिवार में कोहराम मचा है।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन