April 28, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सरयू नदी में नहाते समय डूबने से दो की मौत

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले धनघटा थाना क्षेत्र के बिड़हरघाट पर स्नान के दौरान सरयू नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार अम्बेडकर नगर जिले के थाना जहांगीरगंज के हुसैनपुर खुर्द में एक वैवाहिक समारोहमें शामिल होने आए लोग स्नान के लिए यहां आए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से घंटों बाद शवों को निकलवाया। मृतकों में एक सुल्तानपुर जिले के थाना चांदा के रजवाड़ा रामपुर और दूसरा बस्ती जिले के गांव इमलिया थाना परशुरामपुर के निवासी थे। पुलिस के अनुसार आकाश मिश्रा पुत्र साकेत मिश्रा निवासी हुसैनपुर खुर्द थाना जहांगीरगंज जनपद आजमगढ़ ने धनघटा पुलिस को दूरभाष पर सूचना दी। बताया कि सरयू स्नान के लिए बिड़हरघाट पर आए थे। उनके साथ भूपेन्द्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी दिल्ली, अनु पुत्र स्व. महेन्द्र सिंह निवासी दिल्ली, शिवांश पुत्र अजय तिवारी निवासी तिवारीपुर, वरुण पाण्डेय पुत्र देवी प्रसाद पाण्डेय निवासी गोसाईगंज, रवि रावत पुत्र अशोक निवासी रजवाड़ा रामपुर थाना चाँदा जिला सुल्तानपुर, प्रणव पाण्डेय पुत्र विजयशंकर निवासी इमलिया गांव थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती शादी समारोह में शामिल होने के लिए विजयभान मिश्रा पुत्र रामलक्षण मिश्रा निवासी हुसैनपुर खुर्द थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर के यहां आए हुए थे। सोमवार को सुबह करीब 10.00 बजे के आस पास आकाश के साथ ये लोग नहाने के लिए बिड़हरघाट आये हुए थे। आकाश के अनुसार नहाते समय रवि रावत पुत्र अशोक निवासी रजवाड़ा रामपुर थाना चाँदा जिला सुल्तानपुर व प्रणव पाण्डेय पुत्र विजयशंकर निवासी इमलिया गांव थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती नदी में डूब गए।