Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदो दिवसीय तकनीकी महोत्सव बीआईटी में प्रारम्भ

दो दिवसीय तकनीकी महोत्सव बीआईटी में प्रारम्भ

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय तकनीकी महोत्सव का शुभारंभ क्षेत्रीय केंद्र बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गीडा गोरखपुर में मुख्य अतिथि भारत सरकार के उपक्रम माइक्रो स्मॉल एवं मीडियम इंटरप्राइजेज के सहायक निदेशक सतीश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य प्रौद्योगिकीविद, नासा वैज्ञानिक डॉ. कुमार कृष्ण के द्वारा किया गया।
महोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि नवीनतम तकनीकी इजाद का प्रयास हमें प्रतिदिन करते रहना होगाl क्योंकि आने वाला प्रत्येक नया दिन एक नई चुनौती को लेकर आता है। अगर हम अपने शोध कार्यों को नहीं करेंगे तो निसंदेह हम तकनीकी क्षेत्र में पिछड़ जाएंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नासा वैज्ञानिक डॉ. कुमार कृष्ण अपने संबोधन में कहा कि 54 वर्ष की सेवा मैंने नासा को प्रदान की है। मेरे अपने अनुभव से यह ज्ञात है कि हमने कहां से यात्रा शुरू की थी और आज हम कहां तक पहुंच चुके हैं। एक समय था जब हमें किसी दूर बैठे व्यक्ति से बात करने के लिए टेलीफोन भी मिलना दुर्लभ थाl वही आज हम पूरी दुनिया को अपनी मुट्ठी में मोबाइल के माध्यम से लेकर चलते हैं। यह नवीन तकनीक के प्रयास से जीवन सुलभ हुआ है।

उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक ने चिकित्सा, विज्ञान, व्यापार सहित सभी क्षेत्रों में अपनी जड़ों को बखूबी मजबूत किया है। हमें निरंतर नया सोचते हुए और बेहतर करना होगा, तभी हम विश्व पटल पर अग्रिम पंक्ति में स्थापित होंगे। महोत्सव में पूजा कुमार निदेशक इनोवा इंटेक्स प्राइवेट लिमिटेड व प्रणव दिवेदी उद्योगपति ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, आप भारत के भावी कर्णधार हैं और आप पर भारत की उम्मीदें टिकी हुई है।
महोत्सव में अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ के संबंद्ध 65 संस्थानों द्वारा महोत्सव में प्रतिभाग किया गया। जिसमें मॉडल प्रस्तुति, पोस्टर प्रस्तुति सहित तकनीक की विभिन्न विधाओं को प्रदर्शित किया। महोत्सव में निदेशक प्रशासन दीपक अग्रवाल, संतोष त्रिपाठी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ अरविंद पाण्डेय इंजीनियर अंकुर कुमार, डॉ आशीष सिंह, डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी, अभिनव श्रीवास्तव सहित संस्थान के सभी शिक्षक व कर्मचारी छात्र व छात्राएं उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments