December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन शनिवार को

उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन शनिवार को किया गया है। इसकी जानकारी कुश्ती दंगल आयोजक व जिला पंचायत सदस्य राम प्रताप वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि दंगल का आयोजन 6 जनवरी व 7 जनवरी बैजनाथ भट्ठा वाले के हाते में निकट फक्कड़दास चौराहा उतरौला में होगा। इसमें पंजाब से संदीप राणा ,राजस्थान से रजत पहलवान, कुरुक्षेत्र से आजाद पहलवान,नेपाल से मेवा थापा, बसन्त थापा, पारस थापा, शंकर थापा, गोपाल थापा नकाबपोश बंगाल की खाड़ी, बहुबली पहलवान शेरे देहरादून, काला चीता मध्य प्रदेश, वीर सिंह झांसी, बाबा निदौरा अयोध्या, पवन गोरखपुर, शैतान सिंह पश्चिम बंगाल,शास्त्री पहलवान हरिद्वार, मुन्ना आदि भाग लेंगे।