झंगहा ( राष्ट्र की परम्परा)
आदित्य पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल झंगहा में शनिवार को दो दिवसीय खेल महोत्सव का समापन किया गया। खिलाड़ियों ने खेल में अपना दम – खम दिखाया।
इस प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़, रिले रेस, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, कबड्डी,खो – खो, फुटबाल वॉलीबॉल, बास्केटबाल, शतरंज सहित तमाम खेलों का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह की उपस्थिति तथा प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में अनेक प्रतियोगिताएं हुई।बालिका वर्ग कबड्डी ग्रीन और एलो हाउस के बीच हुआ । जिसमें एलो हाउस अव्वल रहा। बालक वर्ग कबड्डी में रेड और एलो हाउस के बीच हुआ। रेड हाउस विजेता रहा। बास्केटबॉल ग्रीन और रेड हाउस के बीच हुआ। जिसमें ग्रीन हाउस अव्वल रहा। क्रिकेट एलो और रेड हाउस के बीच हुआ। रेड हाउस के खिलाड़ी विजेता घोषित हुए। वॉलीबॉल रेड और ग्रीन हाउस के बीच हुआ जिसमें रेड हाउस विजेता घोषित किए गए। बैडमिंटन बालिका शिशु वर्ग ग्रीन और रेड हाउस के बीच हुआ,रेड हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।फुटबॉल ग्रीन और रेड हाउस के बीच खेला गया जिसमें रेड हाउस विजेता घोषित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विजेताओं को ट्रॉफी ,शील्ड, मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर वरुण चौधरी, कृपा शंकर चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिका ने अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज