December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता

प्राथमिक विद्यालय पोखरा के प्राइमरी स्कूल का खो खो में रहा दब दबा

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
जिले के हरैया ब्लॉक के प्राइमरी पाठशाला बेलकुंडा में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता हर्षोल्लाह के साथ संपन्न हुई, जिसमें दो दिवसीय बेसिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं टॉपर प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर टापर को मेडल देकर खंड शिक्षा अधिकारी रबिता राव ने सम्मानित किया।
दो दिवसीय बेसिक खेल प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय खोजौली विकासखंड हरैया के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व ध्वजारोहण कर किया गया।
प्राथमिक विद्यालय पोखरा की टीम का रहा दबदबा, प्राथमिक विद्यालय पोखरा ने खो खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग व बालिका वर्ग में अपने प्रति द्वंदी टीम रामपुर को हराकर विजई हुई। प्रधानाध्यापक योगेंद्र सिंह ने बच्चों का किया स्वागत।
कबड्डी में बालक वर्ग में करखिया ने अराजी देवारा करखिया को 69/09 से हराया ,तो बालिका वर्ग में बिसेन का पूरा ने प्राथमिक विद्यालय उर्दिहा को 69/09 से हराया, लंबी कूद में करखिया,कुश्ती में बालक वर्ग में 28 के जी में शिवा अचलनगर, 30 केजी में सत्यम गोड़ियाना और 36 केजी में खेतापुर रंजीत, बालिका वर्ग में रितेश अनीश और पीयूष स्थान पर रहे । पी टी में रामपुर द्वारा को प्रथम और करखिया दूसरे स्थान पर रही।
मुख्य अतिथि रबिता राव, विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार बर्मा आदि का बैज लगाकर,कैप व अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया ।स्वागत गीत कार्यक्रम को नागेंद्र पटेल ने प्रस्तुत किया।इस प्रतियोगिता में योगेन्द्र सिंह पटेल,रविशंकर यादव, जयशंकर सिंह, अंबिका यादव, वीरेंद्र शर्मा ,संतोष, राजदेव सिंह, अभिराज भारती ,हवलदार यादव आदि ने सहयोग किया। खेल का शुभारंभ ध्वजारोहण कर किया गया। मार्च पास्ट की सलामी टीम का उद्घाटन द्वारा किया गया‌। मसाल दौड़, शपथ ग्रहण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
संचालन कंतकिशोर दूबे व अध्यक्षता अर्जुन ने किया।
कार्यक्रम में सभी 17 न्याय पंचायती कि चैनी टाइम प्रतिभा कर रहे हैं।
कूल 146 विद्यालयों के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं।
सभी विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान पाने वाले को गोल्ड मेडल दूसरे स्थान पर सिल्वर और तीसरे को कांस्य पदक दिया गया।