उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के पहले दिन जग्गी पहलवान पंजाब व मनीराम दास आयोध्या ने कुश्ती में जीत हासिल की।
दंगल के मुख्यअतिथि दिनेशचार्य व सुनील राधेश्याम वर्मा ने पहलवानो से हाथ मिलाकर शुरू कराया।
शनिवार को उतरौला नगर में आयोजित कुश्ती में पहला मुकाबला लकी थापा नेपाल व जग्गी जगरूप शेरे पंजाब के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें एक तरफा मुकाबले में जग्गी ने लकी थापा को कला जंग दाव मारकर पटखनी देकर जीत हासिल की।कुश्ती जीतने पर 5100 रुपये का पुरस्कार सोनू गुप्ता ने दिया।दूसरा मुकाबला मनीराम दास आयोध्या व जग्गी पहलवान पंजाब के बीच हुआ जिसमें मनीराम ने निकाल दांव मारकर पंजाब पहलवान को अखाड़े ने चित कर 25000 रुपये की इनामी धनराशि प्राप्त की।विराट दंगल के आयोजक राम प्रताप वर्मा पहलवान ने आये सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।दंगल देखने आये लोगो की भारी भीड़ ने पहलवानो का हौसला बढ़ाया।इस अवसर आफाक अहमद,अल्ताफ सभासद,दिलीप प्रधान,अखलाक प्रधान,निजाम, मनीष सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार