January 3, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पद मुक्त जीविका कैडरों की दो दिवसीय भूख हड़ताल शुरू

मोतिहारी (राष्ट्र की परम्परा)। अनशन को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि 9 सितंबर से 26 नवम्बर तक अपनी दस सूत्री मांगो के समर्थन मे पुरे बिहार मे अनिश्चितकालिन हड़ताल पर थे । जैसे ही कैडर 30 नवम्बर 2024 को काम पर आए की कैडरों को बिना कोई स्पष्टीकरण के हटाया जाने लगा।अब तक करीब 50 कैडरों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि अविलंब सेवामुक्त कैडरों को सेवा में ले अन्यथा संगठन आन्दोलन को धारावाहिक रुप में संचालित करने को बाध्य होगी। भूख हड़ताल में प्रदेश सचिव सुनील जायसवाल, जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह, नविन भास्कर गुप्ता, शिवनाथ राम, रिंकू देवी, समसाद आलम, रामेश्वर राम, नीरज कुमारी, रेखा कुमारी, राधा कुमारी, जिला कोषाध्यक्ष आरके विनोद, जिला महासचिव रिकू देवी, जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर, जिला सचिव गुड़िया गोस्वामी, सरस्वती कुमारी, राजू पटेल, संतोष पटेल, संजय गिरी, सहित 50 कैडरों ने भाग लिया।