गंभीर प्रशासनिक लापरवाही आई सामने, सभासद ने नगर पंचायत की व्यवस्था पर उठाए सवाल
खजनी/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l आमी नदी के तट पर छठ पूजा के दौरान बड़ी प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है। आमी नदी के किनारे बने छठ घाट पर अर्घ्य देने के दौरान पानी में खड़ी उनवल नगर पंचायत की दो बेटियां अचानक गहरे पानी में डूबने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाया और एंबुलेंस से बांसगांव सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया, हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां से बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। घटना से नगरवासियों ने गहरा रोष जताया है।
वार्ड संख्या 4 के सभासद राजन पासवान ने आरोप लगाया कि हर साल घाट पर बांस बल्ली लगाई जाती है लेकिन इस वर्ष सुरक्षा और बचाव के कोई उपाय नहीं किए गए।
More Stories
सर्पदंश से 16 वर्षीय किशोर की मौत, गांव में शोक की लहर
आमने-सामने की टक्कर में चार की मौत, एक गंभीर
डॉ. वरुणेश पर जानलेवा हमला, कार से कुचलने की कोशिश