पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बरेली(राष्ट्र की परम्परा)
शासन द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे, सतत अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान जनपद बरेली के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश मिश्रा एवं क्षेत्राधिकारी हाईवे बरेली नितिन कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में , प्रभारी निरीक्षक थाना
फतेहगंज पश्चिमी बरेली एवं थाना फतेहगंज पश्चिमी टीम द्वारा 28.01.2024 को प्राथमिक विद्यालय ग्राम उनासी से विद्यालय के सामान चोरी करने वाले अभियुक्तगण पवन गंगवार पुत्र पप्पू गंगवार निवासी
मौहल्ला नौगवा वार्ड न0 01 थाना फतेहगज पश्चिमी जिला बरेली, रोहित गोस्वामी पुत्र राकेश निवासी संगम
बिहार कालौनी भिटौरा रेलवे फाटक के पास कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली को विद्यालय से चोरी किये गये सामान, व 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिक विद्यालय में उक्त चोरों द्वारा 27.01.2024 की रात्रि को चोरी की घटना की गयी थी एवं विधत सामग्री, स्पीकर, बेंच (बैठने-पढने) अग्निशमन, दरी, तार-माइक आदि चोरी कर लिया गया था जिसके संबंध में प्रधानाचार्य ज्योति द्वारा मु0अ0सं0 43/2024 धारा 380 भादवि का अभियोग अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था, कि पुलिस द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल 24 घण्टे के अन्दर कार्यवाही कर मय माल मल्जिम के गिरफ्तारी / बरामदगी की गयी है। मादक पदार्थ बरामद होने के संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 44/2024 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के
विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर, न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा हैं।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर