December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तालाब में डूबने से दो बच्चो की मौत,परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल

उतरौला ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) खेलते खेलते तालाब में लुढ़क जाने से दो मासूम बच्चों की डूब कर मौत। काफ़ी समय बाद मिल पाया बच्चों की लाश।
देखते ही पूरे गांव में मचा कोहराम।
विकास खण्ड गैंडास बुजुर्ग के परान पुर में बीते बृहस्पतिवार को लगभग दो बजे के आस पास खेलते हुए दो मासूम घर के पास ही तालाब में लुढ़क गए पानी अधिक होने से छोटा भाई मोहम्मद हमजा(3वर्ष )को डूबते देख बड़े भई मोहम्मद अमजद(4वर्ष )ने बचाने की कोशिश में वह भी गहरे पानी में चला गया जहां एक साथ दोनों बच्चों की डूब कर मौत हो गई। काफ़ी देर होने पर बच्चो को खोजा जाने लगा जब कही पता नहीं लगा तो कुछ लोगों को तालाब के पास चप्पल दिखाई पड़ा जिसके बुनियाद पर लोगों का शक विश्वास मे बदल गया। काफ़ी देर खोजने के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पिता मोहम्मद अमजद ने बताया कि मेरे पिता एक सादी मे सम्मिलित होने मुंबई गए हैं जो अभी रास्ते में है वो इन बच्चों को बहुत प्यार करते थे ऐसे में पुरे परिवार पर बज्र गिर पड़ा पुरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। बीते बृहस्पतिवार देर शाम को पंचनामा करवाकर शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।