July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आप कार्यकर्त्ता पर एक माह में दो मुक़दमा दर्ज

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता विजय कुमार गुप्ता पुत्र रजनीकांत गुप्ता पर बरहज पुलिस ने एक ही माह के अंतराल में दो मुकदमा दर्ज कर लिया है I आप नेता का अपने बड़े भाई से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद है I जानकारी के अनुसार पैतृक जमीन में रजिस्टर्ड बंटवारा हुआ है, बंटवारे के आधार पर नगर पालिका में नाम दर्ज और मानचित्र भी स्वीकृत हो चुका है I आरोप हैं कि आप नेता द्वारा एक तरफ अपने हिस्से की जमीन में प्रधानमंत्री आवास पास कराके आवास बनवाया जा रहा है, वहीँ बंटवारे को नजरंदाज करके आये दिन गाली-गलौज, मार-पिट व तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। भाजपा नेता अमरेन्द्र गुप्ता की तहरीर पर बरहज पुलिस ने 25 फरवरी को धारा-504 व 506 एवं 28 मार्च को धारा- 323,504,506 व 427 के तहत केश दर्ज किया I इसके पहले भी कई बार शांति भंग की कार्यवाही हो चुकी है I प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी ने बताया कि मामलें में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है I